Friday, September 6, 2019

विलोम



अंतिम जोर पर है
सांसों का धीमे-धीमे चलना
न जाने किस कस्ती को
छूपाये  है
इन आंसुओं के मध्य
रहीमन मझधार लिए

अठखेलियों ने
गजब ढारा है
जीवन के इस प्रयाय को
मिथ्या है
मिथ्या है -
अज़ब खेल रचाया है

भाव पूंज की सीमा तल
रुदन अम्बार लगाया है
ले चल कहीं दूर
अपनों का जहाँ निशान ना हो
आशियाना वही
जहाँ अशांती विलोम हो

No comments: