Wednesday, September 4, 2019

बे-दाम



किस हिसाब से
उन्होने सिसकियां ली
और फिर
लम्बी सांस लिए
अपने आप को टटोला था

किसकी गिरफ्त में आकर
उन्होने अपने माथे की सिकुड़न को
एक गहराई दी थी
और फिर
अपने आप को बेवजह कोसा था

किस इंतिहान का खामियाजा 
भूगतना पड़ा है
एक वो जो हैं 
शुकुन से पड़े हैं, वरना
बे-दाम वस्त्र को पहनना  मुझे भी आता है

No comments: