Wednesday, September 4, 2019

स्वर चित्र



स्वर को चित्रित करती
स्वरणीम् आखेट का
एक पहर

उसके नैसार्गिक प्रवाह का
अभिभूत हूँ मैं
जन्म जन्मानतार का जो अंगीकार कराती

हरेक प्रत्यय का
बोध कराती
लोम-विलोम का पान कराती

स्वर के ह्रिदय तल में
इस कछार से उस किनार तक का
आपरूपी भान कराती

निर्बोध मैं का बोध कराती 
विच्छिप्त आस का परिहास कर
सम्पूर्ण समाहित करती है

स्वर को चित्रित कर
जन्म-जन्मानतर से परे
सम्भ्रम का भेद मिटाकर संजोग वह जूटाती है

No comments: