Friday, September 6, 2019

विस्तार



कभी खाली वक़्त
शांत पहर में
एक गुमनाम आवाज
परिचित सा अपरिचित रुप लिए 
इन पुरानी ऊजरते
दिवाल की पपरियों से
अनायास हीं टकराती है, और 
एक विचित्र अनुभूती का
अहसास कराती है, कि
कहीं दूर
कोई बुलाता है
अपने अस्तित्व का
सम्पूर्ण विस्तार लिए






No comments: