Friday, September 6, 2019

आधार



इस जन्म का आधार हूँ -
पारितोशित हूँ
तेरे विधी विधान का
सप्त ऋषियों के तल में 
अथाह सा विस्तार हूँ

इस जन्म का आधार हूँ ...

जीने के मर्म  का
एक नया अंक हूँ
तृप्त अनुभूती का
लिप्त इतिहास हूँ
तेरे पल्लवन  का
एक पल्लवित विस्तार हूँ

इस जन्म का आधार हूँ, मैं

No comments: