कौन झांकता है
दिल की गहराई में यहाँ
आंसुओं के खरीदार हैं
सब यहाँ
वक़्त ने क्या बरपाया है
अनन्त सा कहर लिए
आंसुओं के एक ज़ाम का
हरेक प्यास लिए
जगह जगह की बात है
जगह जगह से रिसती है
दौर, आदि और अन्त का
खेल खेल में रचाया है उसने
No comments:
Post a Comment