कोई संजीदा है
उम्मीद की किरण लिए
कहीं दूर
अहसास का
अमिट छाप लिए
अपने पराये का निर्वेग
निवृत्त बोध लिए
उज्जवला है
सांसों में कोई
थाप पर थाप लिए
बेकरारी ऐसी पल्लवित है
तेरे बिन, की
जहां तू है,
उसी मार्फ़त
मेरे जीने का सहारा है
शब्दों के दरमियान
कोई मौन सा है जो लुटा जाता है
किस वज़ूद की तहरीर खींचे
सब एक सा नज़र आता है
किस फरमाइस के बीच
तुमने तारीख़ अख्तियार कर ली है
एक उनवान का तकाज़ा है
जिसे फरिस्तों का शह चाहिए
बेख़ुदी में आसरा चाहिए
No comments:
Post a Comment