Sunday, March 25, 2018

सजा



कभी शान्त हवाओं में
उनकी बातों का जिक्र होगा
तो मुझे भी
एक कफ़न में बाँधकर
उनके पास ले जाना
की
शांति की पहल करने वालों को
जिंदगी नसीब नहीं होती
एक वही घरौंदा है
जिसे परवरिस का दरकार
सांसों से नहीं होती
बल्कि
एक अजीब बेचैनी हवाओं में घुल कर
ता उम्र सजा पाती है

No comments: