ताखे पर रखे
दीया की मद्धम
रोशनी में भी
कभी अपने आप को
देख लिया करते थे
अब तो घर में लगे
हज़ार बेटियों से भी
मन नहीं भरता है
एक फाँक सा कोई उधेड़े है
जिसमे हमशक़्ल सा दाग
नज़र आता है
कभी चारदीवारी में भी
मिटटी के घर की सोंधी महक
ह्रदय आकाश को चूमती थी
अब तो ताज भी, हम
यादों को दफ़नाने से
दूर रखते हैं
न जाने जिंदगी को
किसकी ऐंठ सी लगी है
अब वापसी में, कब्र
का बहाना
ढूंढते हैं
कभी यूँ ही
जब मन उदास होता है, तो
लहू को पानी की तरह
पी जाते हैं
वही राम, वही रहीम
वही अज़ान, वही एक कीर्तन
मेरे वज़ूद का मुवक्किल है
No comments:
Post a Comment