Tuesday, March 27, 2018

चौखट



दरवाजे के चौखट पर
उसके आने की आहट  सुनाई देती है
वर्षों से सूनसान पड़े
अँधेरी कोठरी  में
एक अजीब सी मिठास
की अनुभूति होती है
घरौंदे की नरम मिटटी लिए
नमी आँगन पार करती है
इस अहसास के साथ की
जन्मों का मध्यान्तर
अब प्रवेश पायेगा
और आलिंगन - अश्रुधार लिए
भुत-भविष्य का
मेल कराएगा 

No comments: