Saturday, March 10, 2018

जीत



अभी वक़्त है रत्जगी करने को
कब गुज़र जायेगा यह पल
आँखों में धूल झोंक कर
साँस के अंतिम बल पर

चलो रात का गुलाब खिलाते हैं अभी
चाँद को सूरज से मिलवाते हैं अभी
कब भोर प्राण पखेरू का प्रमाण लाएगा
बिस्तर पर राख बिछायेगा

अभी वक़्त है पास बुलाने का
एक स्वप्न साकार करने का
एक मूर्ति को तरासने का
सहस्त्र हांथों से हार को जीत बनाने का 

No comments: