अनकहे - हे रे मन
जोड़
परास्त हो रही
आंखियों से
जोड़
विह्वल मन को
भटकते हुए को
हूनर सीखा
की यहाँ ग़ैर, से
ग़ैर है जिंदगी;
अपनो की भी
मचलती धार है, यहाँ
कहीं ले चल, वहाँ
अनकहे - सूत्रधार में
की
अब तो जीवन की भार
काँटों पर खेलती है
अनकहे - हे रे मन
सुन
कब्र की आवाज़
कौन यहाँ, रोता है
मरने के बाद
No comments:
Post a Comment