इन्तेजार था एक पन्ने का
चिठ्ठी भरी याद का
बड़े उन्नत भाव से
आंखे पसारती थी
खबर आने का
लाल रंग वाली
भारतीय डाक-तार बस का
अब वो दिन रहा नहीं
जोर जोर से हरफों को
निज बनाने का
परिवार को सुनाने का
आज तो समय भी लद गया है
हाटमेल और इमेल के चले आने से
रंगत भी छोड़ चली है
माटी अपने हीं शुगंध की
अब और कहाँ, और किसका इन्तेजार
No comments:
Post a Comment