Tuesday, April 24, 2018

मौन-व्रत



कहीं दूर तक
जहाँ तक
नज़र जाएगी
तकते रहेंगे
लोकातीत
तुम्हारे आकाश को हम
चंद लम्हों की सौगात लेकर

फिर मिले, हम
न मिले
यादें विचरती रहेंगी -
कहीं दूर तलक
लुग्दियों से भरी
जमी हुई आकाश में

तुम्हारे शब्दों का
अस्तित्व ख़त्म होगा जब
एक पूर्ण आकाश -
अस्थिविहीन ठठरी को
सजायेँगे हम
तुम्हारी वीरानगी का


मौन व्रत लिए

Saturday, April 21, 2018

भाव विहीन सा


हल्के कदम से
कोई आता है
स्वर्णीम् पल का
आगाज लिए
दिशा दोष को मिटाता -
विलुप्त होते 'मैं ' को
एक नई जगह
का भान कराता
कोई है
कोई है जो
बीज बोता, यहाँ
निवृत्त भाव लिए
पंखों का संसार लिए
पंख फैलाता
टीमटीमाते आँखों का;
अर्पित, आपरं अपार लिए
अभी वक़्त है
निर्लज जग हंसाई का
फिर कौन मरता है, यहाँ
अमृत्व भाव लिए
हल्के कदम से
कोई अाता है , और
फूर्र उड़ जाता है, करके
भाव विहीन सा

Sunday, April 15, 2018

आसिफा तुम्ही हो न ...



घटक श्मशान पर
वाज़िब है
परे रहेंगे
लाशों के ढ़ेर
और
जलती रहेगी चिता, अट्टहास -
झिलमिलाते पानी में

दफ़न है
दफ़न है,
बेमानी सी जिन्दगी
यहाँ
अमावस पहर लिए

क्यों पनाह
देते नहीं तुम.
अविरल हो -
ऐसे दिखते क्यों नहीं

मैंने अपने पर
गुजरते
कभी दर्द पाया नहीं
आदमी हूँ न -
अस्मिता लूट जाने
की चीख़ कभी सुनी नहीं

बेटियों का बाप हूँ न
ऐसा लगता है की
कमी सी रह गई है मुझमें

फिज़ा में शोर है.
सुनाई देता क्यों नहीं
लहू टपकते क्यों नहीं
जमी हुई आँखों से

आशिफ़ा तुम्ही हो
तुम्ही हो न ...


मेरी बेटी सी

Tuesday, April 10, 2018

सभी चले जायेंगे



सभी चले जायेंगे
हम भी चले जायेंगे

एक धुन  -
जगत में
प्यासी सी रह जाएगी

कभी खेत - खलियानो में - देख
अँकुरित बीजों को
मुस्कुरायेंगे हम
और, फिर
आँखों में बारिस लिए
बरस जायेंगे

शब्दों की सैय्या पर
बधिर और मूक होकर
टटोलेंगे तुम्हे हम
खुले आसमान का
आस - विश्वास लिए

जब फ़सल -
काट कर
बाज़ार में बेचा जायेगा
तो हम खाली परे खेतों पर
फिर एक बार
अपनी नज़र दौड़ायेंगे
और सपनों का सब्ज़ लिए
बरस जायेंगे

सभी चले जायेंगे
हम भी चले जायेंगे

एक धुन  -
जगत में
प्यासी सी ..

सब्ज़  = green pasture

RUSTLE YOUR FREEDOM

Why mumble and fret your loneliness, here by the pulse of your weaker heart gnawing days and night afflicting you with scars and multiple woes Expand the reach out of your thoughtful thought plunging deeper than the deep, Where the splashing Wear a sound of silence Liberating your senses of its will Rustle your freedom Unshackling your self, unblemished from the trees of vice and ignorance Where no season can hiss you now by its fangs of reason and debt Stay, where the height grips you there

IN YOUR SHADOW

Your silence have
kept me - eons;
cocooned inside thousand books
stacked one after the other
Yet I find you
in every crooning of my heart
May I look so fragile,
crumpled and pale
pages after pages
Yet, wherever
familiarity wafts into the air;
In no lesser whiffs
I finds you enchanting
closest to my
heaving heart
bewildering me
by your presence -
a fresh draught; that
lees me priceless
in your shadow

Saturday, April 7, 2018

कतबा



अब और किस सफर को
मुक़ाम दू
तेरे मुन्तज़र
सारा खला खाली कर दिया दिया

तेरी क़ुरबत ने
ऐसा तअस्सुर बाँधा, की
मेरी हरेक ज़ुस्तज़ु
ज़र्रे ज़र्रे पर लर्ज़ है

खामियाज़ा, मुझे
जिन्दा रह कर लड़ना पड़ा
वरना
हरेक कतबा मेरे नाम से दर्ज़ है

................................

maqam = place
muntazar = Awaiting
zustazu = Quest
qurbat = closeness
zarra = atom
furqat = seperation
taassur = effect


katba = Epitaph

Tuesday, April 3, 2018

क़तरा-ए-लहू

जिस आशना के बग़ैर
कभी मैं जिन्दा नहीं रह पाता था
अब उनके तग़ाफ़ुल ने, मुझे
पूरे आसमां से बेदखल कर दिया

भले हिन् वजीफ़े में
मेरे इल्म का सुरूर न होगा
लेकिन तेरे इम्तिहान में
सारा जहां महरूम होगा

नौसादर की जग़ह
कलम दवात होगी
मेरे बहकने का हरेक सिलसिला
तेरे वस्ल का चारागर होगा

उल्फत के अल्फाजों
अब बेमानी लगते हैं
वक़्त, बे वक़्त
मेरे ताबीर में तेरी इनायत की हयात होगी

मेरे मरासिम को
किस जल्लाद की हवा लग गई है
की इस रंजिशी शाम में
महताब के आँखों में क़तरा-ए-लहू दी है
...................................................
आशना = acquaintance
तग़ाफ़ुल = negligence
वस्ल = passion
चारागर = doctor
ताबीर = interpretation of dreams
हयात = life
उल्फत = love
इनायत = kindness
मरासिम = relations
महताब = moon




AN ASSAULT



It accured on me

dearth of its

feelings

And

I was no more me, towards

The lack of which

It made a well -

to draw a bucket

full of unruly moments

Bashing my existence

CUTTING THE FEAR

Muted I ruminate
like an beggar
burying my thoughts
deeper than an empty bowl
and, listen
the ultrasound
striking the ears of vacuum
Panting an offshoot - muffled cry
by the vessel;
not that
I was feeling safe
But
Cutting fear
like an ostrich head

VAIN LANGUISHING

O peace
what vain languishing
you hold me in your skies
more powerful
than tears
and
smelt me
into volcanic eruption
spreading my limbs -
tentacles
into the vaster universes

DARK UNIVERSES



Shrouded in darkness
I counted eight steps
into the night
Perfecting my vision;
Sketching one brush -
to a sable art, and
other to coat myself whole
and, luckily
I found no difference
between the hold of my fingers - a brush;
and the painting that meshed me through
Fulfilling a cimmerian life

defying
all rules of perception
Where the language barge
with forked human tongue
The night towed me, across
the rings of the dark universes
with a sledge and softness -
My nyctophilia, my comfort

TO INK MY THOUGHTS



I tried multiple ways
to ink my thoughts
on a computer screen
dabbing keys rhythmically
and, on a piece of paper
to syringe out -
a part from my veins
But,
To my surprise
I found
my real hand vanishing
A phantom hand
grew fingers for a grip
holding my thoughts in between
Sledging time
on a blank canvas
- space

वन्दनं




हे मातृ
सजल, सकल, प्रफुल्लित मन
वन्दनं
मातृ वन्दनं

तम विनाशक
सन्ताप हरणी
नित् वन्दनं
हे मातृ, वन्दनं

त्वमेव द्रष्टा
त्वमेव त्रिपुर्णा
त्रिनेत्री त्वमेव
वन्दनं त्वमेव

सजल, समीरा
अग्नि, सह आकाश त्वमेव
त्वमेव पृथ्वी, पावन त्वमेव
वन्दनं त्वमेव, वन्दनं त्वमेव

त्वमेव दया, त्वमेव करुणा
जगत जननी त्वमेव
त्रिदिव त्वमेव
हे मातृ, वन्दनं त्वमेव