सांस की नर्मी का अहसास
ताकिये की ओट में
मुंह को रजाई में लपेटकर, अकेले
हाँथ को समेटे हुये
हाथेलियों पर सांस की नर्मी का अहसास
मानो पल को दोहराना चाहती है
साराबोर करना चाहती है
दोभासिय मौन को, अदृश्य
मन की वयथा भेदती है;
ना जाने किस आहट का संकेत देती है
जिस अनुराग और प्यार से
असबद सिलवते लेती है
मानो गैर को भी आमनत्रित करती है
हाथेलियों पर सांस की नर्मी का अहसास ....
ताकिये की ओट में
मुंह को रजाई में लपेटकर, अकेले
हाँथ को समेटे हुये
हाथेलियों पर सांस की नर्मी का अहसास
मानो पल को दोहराना चाहती है
साराबोर करना चाहती है
दोभासिय मौन को, अदृश्य
मन की वयथा भेदती है;
ना जाने किस आहट का संकेत देती है
जिस अनुराग और प्यार से
असबद सिलवते लेती है
मानो गैर को भी आमनत्रित करती है
हाथेलियों पर सांस की नर्मी का अहसास ....
No comments:
Post a Comment