अगर कभी ज़ख्मो को
कुरेदने की बात चले
तो मुझे जरूर बुलाना
क्योंकि दर्द में
सच्चाई झलकती है
कुरेदने की बात चले
तो मुझे जरूर बुलाना
क्योंकि दर्द में
सच्चाई झलकती है
महरूम भले हूँ
अपने आप की बेवफाई से
लेकिन जरा सोंचे
की फ़र्ज़
दुआओं से अदा होता है
अपने आप की बेवफाई से
लेकिन जरा सोंचे
की फ़र्ज़
दुआओं से अदा होता है
दुनिया सालती है
गरम साँस लिए
ज़रा दर्द का तखल्लुस
मेरे नाम से कर लेना
की ज़ख्मों में अपनापन होता है
गरम साँस लिए
ज़रा दर्द का तखल्लुस
मेरे नाम से कर लेना
की ज़ख्मों में अपनापन होता है
No comments:
Post a Comment