Wednesday, December 27, 2017

लघु विराम



एक मूल है
जो शास्वत है
बन्धन के उस पार
सम्पूर्ण आलिंगन में

वशीभूत हूँ उसके
मौन विराट लिए
आकार विस्तार लिए -
सौम्य सहृदय सजल नेत्र

खुला आकाश
पंख और परवाज
वही है
चरम उत्कर्ष लिए

रुन्धती है जीवन की सच्चाई
कहीं मिलना, कहीं बिछुरना
गरीबी है जो भींचती है

लघु विराम लिए

No comments: