कमीज के बटन को
गले तक टांक, की अभी
बदन में नए रंगों की
फुहार बाकी है
गले तक टांक, की अभी
बदन में नए रंगों की
फुहार बाकी है
कॉलर के अस्तर को
आहिस्ता टटोल, की अभी
सांसों में
गैरत बाकी है
आहिस्ता टटोल, की अभी
सांसों में
गैरत बाकी है
चंद फटे कपड़ों की
यह लरज़;
नज़र से नज़र
बेज़ार होने लगता है
यह लरज़;
नज़र से नज़र
बेज़ार होने लगता है
उनके खेमे की
सौ खामिया तेज़,
मेरे पैबंद
पर नज़र मारती है
सौ खामिया तेज़,
मेरे पैबंद
पर नज़र मारती है
No comments:
Post a Comment