हे दीन दयाल
अभी बह जाने दो
ये अश्रुधार
अभी बह जाने दो
ये अश्रुधार
न जाने किस बेला में
पखेरू होंगे मेरे प्राण
ले लेने दो कृपा दान
पखेरू होंगे मेरे प्राण
ले लेने दो कृपा दान
ज्योत जगाओ
अम्बर नभ कलश में
हे जग के पालनहार
अम्बर नभ कलश में
हे जग के पालनहार
No comments:
Post a Comment