हर दिवाली आतिश
हर रंग होली
हर क्रिसमस सांता
हर लौ रोशनी
हर दूआ क़बूल
फिरकत में है
फिर तू क्यूँ ?
हर मौज दरिया
हर ठेस बुलावा
हर मौसम परिंदा
हर लब्ज़ वजू
हर साँस तेरा
फिरकत में है
फिर तू क्यूँ ?
हर सहर सूरज
हर वफ़ात वजूद
हर शाम शबनम
हर शक्ल आईना
हर शान बुलन्दी
फिरकत में है
फिर तू क्यूँ ?
No comments:
Post a Comment