किस सवाल पर
ज़िरह करने का ख़्वाब देखते हो जनाब
सारे पैबन्द एक अजायबघर की हीं तो नुमाइश है!
ढूंढ ढूंढ कर जर्रे जर्रे में अदा फरमाते हो,
कभी मुस्कान लिए देह को बिलसाते हो !
किस वार की
याद ताज़ा करने को ललकारते हो जनाब
गुमशुदा की तलाश अखबारों में बेचते हो!
चुन चुन कर दीवारों पर रंग भरते हो,
कहीं दाग कहीं दर्द के निशान भी छोड़ देते हो
किस मांग की
आँचल सुनी करने पर आमादा हो जनाब
भय को तराश कर सीना फूलते हो!
फाणी है यहाँ जिंदगी की हर हाफ्ज़,
लबों को सील कर कब्र में छुप जाते हो!
No comments:
Post a Comment