मैं उसे कैसे आत्मसात् करूँ
जो रौशनी बिन पाताल में जड़े जमाए है
पत्तों के झुरमुट में क़हक़हे छुपाए है
पत्तों के झुरमुट में क़हक़हे छुपाए है
जब भी अनकहे लब्जों से
जीभ थरथरती है
ना जाने कितने फानूस फ़ना हो जातें हैं
जीभ थरथरती है
ना जाने कितने फानूस फ़ना हो जातें हैं
किस व्याधि से मैं उसे कल्पना में उतारू
टटोलता हूँ तो सिर्फ़ अपने आप को
जब पत्ते टूट कर जमी पर बिखरने लगते हैं
टटोलता हूँ तो सिर्फ़ अपने आप को
जब पत्ते टूट कर जमी पर बिखरने लगते हैं
जब भी कभी आँखों से बुझती है शमा
लोग भी ना जाने कैसी कैसी
हवा बाँधते हैं
लोग भी ना जाने कैसी कैसी
हवा बाँधते हैं