फना हो जायेंगे
जग जगानेवाले
न रहेगा वो न रहेंगे हम
जागती रहेगी जगमगाहट
सदियों तलक
खुदा ने भी कभी
अपने आप को देखा होगा
आईने में
खुदाई भी इतनी
की जब चाहा
इन्सान से हैवान बन गए
भले थे तब तक
उल्लू थे जब तक
या खुदा रहम करो
बन्दा बहरा हो चला
जग जगानेवाले
न रहेगा वो न रहेंगे हम
जागती रहेगी जगमगाहट
सदियों तलक
खुदा ने भी कभी
अपने आप को देखा होगा
आईने में
खुदाई भी इतनी
की जब चाहा
इन्सान से हैवान बन गए
भले थे तब तक
उल्लू थे जब तक
या खुदा रहम करो
बन्दा बहरा हो चला
No comments:
Post a Comment